बाबा रघुनाथ दास विद्यापीठ विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
1 min read
रिपोर्ट : बिलाल अहमद
बलरामपुर/सादुल्लाह नगर : 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बाबा रघुनाथ दास विद्या पीठ विद्यालय हसऊपुर में मुख्य अतिथि परम् पूज्य श्री कमलनयन दास जी महाराज के करकमलों द्वारा झंडा फहराया गया। उपस्थित जनसमूह में मुख्य अतिथि के द्वारा लोगों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया कि आजादी के समय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उसमें न कोई छोटा है ना बड़ा है, न कोई ऊंच व नीच है, और न ही किसी से कोई जाति पूछी गई।सब मिलकर अंग्रेजों के विरुद्ध विरोध करते रहे। और कुछ लोगों ने बहुत ही कम उम्र में हंसते हंसते फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी|मैं उन सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन करता हू|
इस अवसर पर राम-जानकी मंदिर के महन्त बाबा श्री बिरेंद्र दास जी, श्री करपात्री महराज जी, गैंड़ासबुजुर्ग ब्लाक प्रमुख राजेश तिवारी, बाबा रघुनाथ दास विद्या पीठ के संचालक शेषमणि तिवारी, रमेश चंद्र तिवारी, देवानंद तिवारी, अरविन्द कुमार उपाध्याय, सुमित कुमार सिंह, संतोष कुमार पाण्डेय, विनोद कुमार ओझा , सद्दाम, अंसार प्रधान, अंकित ओझा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का लाभ उठाया।