बलरामपुर : महिला की जमीन पर दरवाजे के सामने जबरन कब्जा करने की कोशिश

दरावाजे के सामने जबरन भरी जा रही है नीवं, डायल 112 ने निर्माण कार्य करवाया बंद |
महिला का आरोप परेशान करने के लिए ढाई हाथ जमीन पर किया जा रहा है कब्जा।
सादुल्लाह नगर/बलरामपुर : एक महिला ने रोते हुए आरोप लगाया है कि कुछ दबंगों के उकसाने पर मेरे घर के पिछले दरवाजे पर जबरन नींव भरी जा रही है। मेरा आदमी कमाने के लिए बाहर गया है कोई पुरुष घर पर नहीं है इसी का फायदा उठाकर ढाई हाथ जमीन के लिए हमें और हमारी लड़की को टार्चर कि जा रहा है।
थाना सादुल्लाह नगर के अंतर्गत ग्राम सभा मानीडढ़ा (इलाहन डीह) की अकलीमुन्निशा पत्नी जाबिद अली ने थाने पर प्रर्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि घर के पश्चिम तरफ ढाई हाथ जमीन है जहां दरवाजा व खिड़की खुली हुई है वहीं छत के पन्नारे का पानी बरसात के दिनों में गिरता है। हमारी ढाई हाथ जमीन के बाद खड़ंजा लगा हुआ है उसके बाद विपक्षी गुलाम रसूल पुत्र हसन मो० का घर है जो जबरन कहते हैं कि तुम्हारे दिवाल के पीछे हमारी जमीन है तुम अपना दरवाजा व पन्नारे का पानी बन्द कर दो । मैं उस जमीन में नीव भरने जा रहा हूं जबकि उसी जमीन के विवाद को लेकर दिनांक 13.12.2024 को लेकर स्थानीय थाने पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था कि दोनो यथास्थिति बनाये रखेंगे। लेकिन निपक्षी मानने को तैयार नहीं है तथा हमें गाली गुप्ता देते हुए हमारा ईटा उठा कर फेंक दिये हैं तथा हमे मारने के लिए तैयार हो जाते हैं। हालांकि डायल 112 ने निर्माण कार्य रूकवा दिया था फिर भी विपक्षी गांव के कुछ लोगों के उकसाने पर विवाद पैदा करने पर आमादा है।