समाजसेवी डा. अबू उवैद ने प्रत्येक वर्ष की भांति गरीबों को बांटे कम्बल
1 min read
रिपोर्ट कुतबुद्दीन सिद्दीकी
दिल्ली/लखनऊ : ठंड को देखते हुए मशहूर समाजसेवी डॉक्टर अबू उबैद द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लखनऊ दिल्ली गाजियाबाद में कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के गरीबो, जरूरतमंदों में लगभग 500 की संख्या में कंबल वितरित कर ठण्ड से राहत दिलाने का कार्य किया। इस दौरान कंबल लेने देने के लिए दूर- दूर का यात्रा किया गया काफी संख्या में जरूरतमंद, बुजुर्ग व गरीब को बांटा गया। ठंड में कंबल मिलते ही जरूरतमंदों के चेहरे खिल गए। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी डा अबू उबैद ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। सर्दी के इस मौसम में गरीबों को गर्म कपड़े वितरण करना सच्ची मानव सेवा है। यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है। इस गलन भरी ठंड में कंबल वितरण से बड़ा पुनीत कार्य कुछ नहीं हो सकता। यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
