बाराबंकी में फिर संभालेंगे सपा से जिले की कमान : हाफिज अयाज

बाराबंकी यूपी
शीर्ष नेतृत्व ने पुनः मुझ पर जो विश्वास जताया है उस विश्वास पर खरा उतरते हुए समाजवादी पार्टी को जनपद में शीर्ष स्थान पर पहुंचाना मेरा प्रथम कर्तव्य होगा।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने तीसरी बार समाजवादी का अध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात जिला पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए व्यक्त किए।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि आप सबकी मेहनत और सहयोग के कारण ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने मुझ पर विश्वास करते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको पूरा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी होगी। मैं पार्टी संगठन के हर पदाधिकारी कार्यकर्ता के साथ राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व को आभार व्यक्त करते हुए आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं की आप सब के सहयोग और संघर्ष के बलबूते समाजवादी पार्टी को शिखर पर ले जाने का काम करूंगा सभी के मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा करना मेरा नैतिक दायित्व होगा किसी कार्यकर्ता पदाधिकारी को मुझसे कोई शिकायत ना रहे इस पर में पूरा ध्यान देते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करते हुए आगामी निकाय चुनाव एवं 2024 के लोकसभा चुनाव मे जिले सपा का परचम लहरा कर सर्वप्रथम जिला बनाना है।
जैसा आप सब को ज्ञात है कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के दिशा निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी सूची में बाराबंकी जनपद के जिलाध्यक्ष के पद पर हाफिज अयाज अहमद का नाम घोषित किया गया है।
जिम्मेदारी मिलने के पश्चात आज हाफिज अयाज अहमद का जिला पार्टी कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों के द्वारा माला पहना कर स्वागत करते हुए पुनः जिम्मेदारी ग्रहण करने की शुभकामनाएं प्रेषित की इसके पूर्व नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के आवास पर सुबह से ही जनपद के विभिन्न विधानसभाओं से तमाम कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने पुनः जिला अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं दी।
जिसमें मुख्य रुप से वरिष्ठ सपा नेता हुमायूं नईम खान पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा नि.जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा पप्पू, नसीम कीर्ति, मोहम्मद सबाह, नि.जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, नि.जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी, जिला सचिव तौकीर कर्रार, मेराज अहमद जिला सचिव मो फारूक कुरैशी नगर अध्यक्ष हैदरगढ़ अय्यूब कुरैशी विधानसभा हैदरगढ़ अध्यक्ष अल्पसंख्यक पर्कोस्ट जितेंद्र पटेल सुरेश चंद गौतम, जिला पंचायत सदस्य शहंशाह, विनय पांडे प्रधान,अभय तिवारी, मोहम्मद अफाक, दीपक गुप्ता, बाबुल मिश्रा, पप्पू सिद्दीकी सुरेश यादव, सतीश यादव, वसीम सिद्दीकी, सुमित वर्मा ओमप्रकाश विश्वकर्मा, आदि तमाम पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने माला पहना कर एवं गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी।
वीरेंद्र प्रधान निवर्तमान जिला प्रवक्ता (समाजवादी पार्टी बाराबंकी)