गौसिया मैदान में आयोजित गौसिया क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ
1 min read
पचपेड़वा / बलरामपुर
गौसिया मैदान में आयोजित गौसिया क्रिकेट प्रतियोगिता गुरचिहवा सीजन -15 का शुभारंभ डाक्टर मोहम्मद कमर द्वारा किया गया विगत वर्षों की तरह इस बार भी क्रिकेट कमेटी के आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया डाक्टर मोहम्मद कमर ने फीता काट कर मैच का शुभारंभ किया इस खुशनुमा माहौल के अवसर पर सभी मदरसा गौसिया के स्टाफ समस्त ग्राम वासी और खेल प्रेमियों ने खेल का आनंद और मजा लिया और क्रिकेट कमेटी के सदस्यों का हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
"बीजेपी इस बार हो सकता है 80 सीटें हार जाए, जो पार्टी ये कहती हो कि हम बरसो बरसो रहेंगे वो लोग अब 400 दिन की बात कर रहे हैं।" राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव | pic.twitter.com/3eW82Di9YD
— India Times Official (@indiatimes24x7) January 22, 2023
मदरसा गौसिया में तामीरी काम को देख कर दिल बाग बाग हो गया मदरसे के बच्चों की पढ़ाई और मदरसे की खूबसूरती देख दिल खुश हो गया।
इस मौके पर जावेद, नदीम, कय्यूम, अरमान, परवेज, महफूज, हाफिज सुहेल, मौलाना शमशुद्दुहा, जमील, अबुल हसन, नसीम उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट – कमर खान