आशा संगिनी व आशा कार्यकत्री को दिया गया प्रशिक्षण

गैसड़ी / बलरामपुर : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशिक्षण केंद्र में विशेष टीकाकरण कार्यक्रम योजना प्रशिक्षण के आशा व संगिनी को प्रशिक्षकों द्वारा बृहद रूप से कार योजना की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया । 5 दिसंबर सोमवार को प्रथम पाली में 40 व द्वितीय पाली में 45 आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षक यूनिसेफ जहूर मेहंदी व डब्ल्यूएचओ एफएम आलोक कुमार पांडे तथा भानु प्रकाश शुक्ला बीपीएम के द्वारा आशाओं को हेडकाउंट सर्वे, विशेष टीकाकरण ,आशा डायरी, आरसीएच सर्वे , ई कवच फीडिंग करने के तौर तरीके गहनता से समझा कर प्रशिक्षण दिया गया ।
इस दौरान 0 से 5 वर्ष तक के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का सर्वे करना अत्यंत आवश्यक बताते हुए शीघ्र कार्य पूरा करने के लिए बताया गया । कुपोषित बच्चों के बारे में सूचना मिलने पर त्वरित निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सूचना देने के लिए प्रेरित किया संस्थागत प्रसव कराने पर जोर दिया गया साथ ही महिला व पुरुष नसबंदी में अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जानकारी दी गई । सीएचसी अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि आशा संगिनी व आशा कार्यकत्रियां युद्ध स्तर पर लगकर निर्धारित कार्य को समय अनुसार पूरा करें । जिससे क्षेत्र में किसी तरह की समस्या उत्पन्न ना होने पाए । इस मौके पर संगिनी उषा देवी, नसीम फातमा ,रजनी सिंह व आशा कार्यकत्री माधुरी ,संगीता देवी ,सरिता सिंह ,गायत्री पांडे ,ममता देवी, भानमती ,सुमन देवी ,गीता यादव , रीना प्रजापति ,सुषमा पाल सहित 85 आशा को प्रशिक्षित किया गया।
संवाददाता कमर खान