गोंडा : बिना खौफ अवैध रूप से संचालित हो रहा है अस्पताल व जच्चा बच्चा केन्द्र
1 min read
गोंडा (ब्यूरो)
“अवैध रूप से संचालित हो रहा है स्टार केयर हॉस्पिटल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र”
गोंडा में बिना मानकों और लाइसेंस के अवैध रूप से सैकड़ों अस्पताल चल रहे हैं। जिनमें मरीजों को लूटने के साथ उनकी जान से खिलवाड़ का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। एक के बाद एक कई घटनाओं के बाद इस खेल पर शासन का रुख सख्त हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक आधा दर्जन के करीब अस्पतालों को सील कर चुका है। वहीं इससे ज्यादा नर्सिंग होम को नोटिस भी जारी की जा चुकी है। लेकिन इसके इतर अवैध हेल्थ सेंटर चलाने में नया खेल भी शुरू हुआ है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की नजर ही नहीं है। पॉलीक्लीनिक के नाम पर मेडिकल स्टोर से साठगांठ कर पूरा अस्पताल चलाया जा रहा है। नाम के पीछे नर्सिंग होम या हॉस्पिटल शब्द न होने पर अधिकारियों का ध्यान भी नहीं जाता।

आपको बता दें कि इस वक्त बभनजोत ब्लाक के गांव ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे डाक्टरों की बाढ़ आ चुकी है जो बिना खौफ जच्चा बच्चा केन्द्र से लेकर अस्पताल खोल कर बैठ गए हैं।
♦ प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टार केयर हॉस्पिटल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र अल्लीपुर रोड, बेलभौर चौराहे पर स्थित है जहां पर बिना रजिस्ट्रेशन उपरोक्त केन्द्र चलाया जा रहा है । स्टार केयर हॉस्पिटल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र विजय कुमार द्वारा संचालित किया जा रहा है। डॉक्टर मरीजों को अपनी बातों से फंसाकर ठीक करने की गारंटी का भरोसा दिलाते हुए मनमानी फीस वसूलते हैं। जबकि इनका इलाज कभी भी मरीज के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जिसके चलते इनके जाल में फंस कर मरीजों की बीमारियां लाइलाज बन जाती हैं, जबकि कुछ मरीजों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है।
इनका कहना है
इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि हम कई बार अवैध अस्पतालों पर कार्यवाही कर चुके हैं लेकिन फिर नए अस्पताल खुल जाते हैं, अगर इनकी तादात फिर से बढ़ी है तो टीम गठित कर कार्यवाही करेंगे।
