चोरी की घटना का मनकापुर पुलिस ने कुछ ही घंटो में किया खुलासा,बेटी ने ही घर में भाभी के जेवर छिपाकर उड़ाई चोरी की अफ़वाह
1 min read
रिपोर्ट:- नौशाद खान
गोण्डा ।थाना कोतवाली मनकापुर के बंदरहा गाँव में दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना का महज कुछ ही घंटो में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस की जांच में पता चला की घटना में बेटी ने जेवर को घर में छुपा कर चोरी की घटना का फर्जी सुचना दी थी। आपको बताते चलें की गुरुवार सुबह करीब 10 बजे मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बन्दरहा निवासी रामलोचन पुत्र कोदई ने थाना मनकापुर में शिकायती पत्र देकर कहा था की जब वह मजदूरी करने बाजार गया हुआ था,तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से उनके घर पहुंचे,और घर के भीतर उसकी बेटी सावित्री के साथ मारपीट करते हुए घर से सोने चाँदी के जेवर व नगद 20,000 रुपये लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।सूचना पर मनकापुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की गई तो पुलिस को घटना संदिग्ध पाई गई।मनकापुर पुलिस ने टेक्निकल एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर सभी से पूछताछ की जिसमें पीड़ित की बेटी सावित्री ने स्वीकार किया कि चोरी की कोई घटना घटित नहीं हुई है,बल्कि उसने अपनी भाभी के जेवर अपने घर की सिलाई मशीन में छिपा दिए थे और चोरी की घटना की फर्जी सुचना दि थी।सावित्री ने बताया कि हाल ही में चोरी की अफवाहों के चलने के कारण उसने अपने पिता से प्रार्थना पत्र दिलवाकर फर्जी चोरी की घटना दर्ज कराई थी।पूछताछ एवं जांच में पूरी सच्चाई सामने आने के बाद पुत्री से पुलिस ने घर में ही छिपाए गए जेवर को बरामद कर लिया है।फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है।