कपिलवस्तु थानाक्षेत्र बना खनन हब, जेसीबी से सरेआम हो रहा अवैध मिट्टी खनन सरकारी नालों,तालाबों से भी अवैध खनन जारी, जिलाधिकारी का आदेश बेअसर
1 min read
ब्यूरो रिपोर्ट,इंडिया टाइम्स न्यूज एजेंसी
बर्नपुर,सिद्धार्थनगर(11/05/2025)
कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के बर्डपुर न.1 में मिट्टी खनन माफिया द्वारा दिनदहाड़े जेसीबी मशीन से मिट्टी खनन किया जा रहा है,जिससे राजस्व विभाग की लाखों की क्षति हो रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र का एक चर्चित नाम है जिसके संरक्षण में खनन माफिया पुलिस की मिली भगत से खनन कार्य करते हैं।

बर्डपुर न.1 के बैरखी से मिट्टी निकाल कर बिहरा गांव सहित पर्यटन में भी गिराया जा रहा है। मौका देखकर इधर उधर मिट्टी बेचने कार्य किया जाता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि खनन करने वालों के पास कोई वैध परमिट नहीं होता है, यह जिम्मेदारों की मिली भगत से रात्रि में सरकारी नालों,सरकारी तालाबों में भी अवैध रूप से खनन करते हैं।
तेज डंफर चलाने व सरकारी तालाबों से अवैध खनन का विरोध करने पर डरा–धमकाकर भगा दिया जाता है।
ग्रामीणों ने इंटरनेट मीडिया पर जेसीबी मशीन की फोटो वायरल की है। ग्रामीणों की माने तो कई बार जिम्मेदारों को सूचना देने के बाद कार्रवाई के बजाय सूचना देने वालों की जानकारी खनन माफियों को हो जाती है और उन्हें डराया धमकाया जाता है।

इस लिए ग्रामीण चाहते है कि उनका नाम सामने न आए और अवैध खनन पर रोक लगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहाना थाना क्षेत्र के लालपुर चौकी अंतर्गत बर्डपुर नं.-2 के बरईपुर के तालाब से भी मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है।
वहीं कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरवालिया के भरवालिया पंचायत भवन से सटा तालाब तो दुधारू गाय साबित हो रही है। भरवालिया गांव से पश्चिम सिवान में गड्ढे से भी मिट्टी खुदाई कर बिक्री का जिक्र है। ग्राम सभा के लोग कहते है पहले मिट्टी निकलवाकर बेचा जाता है फिर इसे मनरेगा में फर्जी हाजरी भरकर सरकारी पैसे का बंदर बाट कर लिया जाता है।
ग्रामीण बताते हैं जब मर्जी आया लोडर, जेसीबी घुसा दिए और मिट्टी निकलने का काम शुरू हो जाता है, ग्रामीणों द्वारा खनन रोकने की सुचना जिम्मेदारों को देने के बाद यह सूचना खनन करने वालों तक पहुंच जाती है और वह अपना मशीन तालब से बाहर निकाल कर खड़ी कर देतें हैं। ग्रामीण इसकी आशंका जता रहे हैं कि अवैध खनन के तार कही ऊपर तक तो नहीं जुड़े हैं। खैर यह शासन प्रशासन के लोग जाने समझे।
इसके एक सप्ताह पूर्व बजहां के पास सरयू कैनाल के बांध के कुछ हिस्से को भी खनन माफियों ने जेसीबी से मिट्टी निकाल एक निर्माणाधीन हॉस्पिटल की नींव की पटाई की थी।सरयू कैनाल के बांध की मिट्टी निकालने की जानकारी जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर को भी है।

बजहां के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस अवैध खनन पर आवाज उठाई थी जिसके संबंध में जानकारी लेने पर जिले के जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर ने जांच करवाने की बात भी कही थी, जिलाधिकारी के आदेश का ऐसा हुआ असर की खनन माफिया और अधिक तेजी से करनें लगे खनन।
