लड़कियों की आला तालीम के लिए मुस्लिम समाज ने बढ़ाया कदम
1 min read
Uttar Pradesh
04 February 2025
गोंडा/गौरा चौकी : बालिकाओं के शिक्षित होने से दो परिवार शिक्षित होते हैं। इससे समाज प्रगति करता है। समाज के शिक्षित होने से प्रदेश और देश का विकास होगा। बालिकाओं का शिक्षा का प्रतिशत अभी काफी कम है। उसे बढाना होगा, तभी समाज प्रगति के रास्ते पर चल सकेगा।
विकास खंड बभनजोत के अंतर्गत दोलतपुर ग्रंट के बेलभौर में स्थापित हो रहे जफरिया निसवां कालेज का हज़रत अल्लामा पीर सज्जादा नशीन खानकाहे मखदूमिया सैय्यद आसिफ फिरदौसी ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हिन्दू और मुसलमान किसी भी धर्म में हिंसा की जगह नहीं है। कोई भी धर्म हिंसा करना नहीं सिखाता है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में अंग्रेजी शिक्षा भी जरूरी है। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि आजादी के इतने सालों के बाद भी महिलाओं का शैक्षिक प्रतिशत 60 फीसद से अधिक नहीं हो सका है, जो चिंता का विषय है। इस ओर सभी को ध्यान देना होगा और महिलाओं को साक्षर करने का प्रयास करना होगा। सैय्यद आसिफ ने कहा कि हर वर्ग की महिला शिक्षित होनी चाहिए। समाज के लोग बालिकाओं को पढाने के लिए स्कूल अवश्य भेजे और बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने का अवसर दिया जाए।
इस मोके पर हाफिज मोहम्मद सिद्दीक, मौलाना मोहम्मद शफी, कारी मोहम्मद खतीब, हाजी मोहम्मद इस्माईल, हाजी रहमतुल्लाह, रईश अहमद, बकरीदी, समीउल्लाह आदि गांव के लोग मौजूद रहे ।