बलरामपुर : घर से बुजुर्ग लापता, परिजन परेशान

बलरामपुर/गैंड़ास बुजुर्ग : गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र के इटई रामपुर (मुरावनडीह) निवासी बेचू (70) घर से लापता हो गए हैं। करीब एक सप्ताह पूर्व 27 सितंबर को वह किसी को बिना कुछ बताए घर से निकले। इसके बाद देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। उपरोक्त के सम्बंध में परिजनों ने गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस को सूचना दी है। बुजुर्ग की गुमशुदगी दर्ज करके पुलिस उनकी तलाश कर रही है। परिजनों का कहना है कि बेचू की मानसिक हालत थोड़ी बहुत खराब है लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि वह घर से बिना बताए बाहर गये हों। बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस ने बुजुर्ग की फोटो सभी थानों पर भेजकर उनकी तलाश में मदद मांगी है। लापता बुजुर्ग के पुत्र अंगद का कहना है कि जब से हमारे पिता गायब हुए हैं तब से हम लोग बहुत परेशान हैं मैं चाहता हूं कि स्थानीय पुलिस हमारी मदद करे | उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर उपरोक्त व्यक्ति कहीं दिखे या मिल जायें तो हमारे मोबाइल न० 630629545, 7081631715, 9876127400 पर सूचना अवश्य दें। तलाश करने वाले व्यक्ति को हमारी तरफ से उचित इनाम भी दिया जाएगा ।