जच्चा-बच्चा की मौत के बाद एचएफ हास्पिटल का पंजीकरण निरस्त।
1 min read
खबर का असर
एचएफ हॉस्पिटल सील करने की प्रकिया शुरू, आयुष चिकित्सक को भी हटाया
बलरामपुर। सादुल्लानगर में 28 अगस्त को एचएफ हेल्थ केयर हास्पिटल में हुई जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का पंजीकरण निरस्त कर अस्पताल को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाहनगर में तैनात आयुष चिकित्सक डा. जमीय अहमद को भी हटा दिया गया है।
बीती 27 अगस्त दिन रविवार को सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के मनुवागढ़ निवासिनी सुमन कश्यप ने अपनी बहू चांदनी कश्यप को प्रसव पीड़ा होने पर एचएफ हेल्थ केयर हास्पिटल सादुल्लानगर में भर्ती कराया था लेकिन 28 अगस्त को जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई थी। जिसे इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी ने प्रमुखता से इस खबर को अपने चैनल पर प्रसारित किया था।
इस मामले में डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने घटना की जांच के लिए एसीएमओ डॉ. जय प्रकाश के साथ चिकित्साधिकारी पीएचसी रेहरा बाजार डॉ. उत्कर्ष मिश्र ने 30 अगस्त को एचएफ हेल्थ केयर पहुंचकर घटना की जांच की। जांच के दौरान अस्पताल के संचालक एवं प्रभारी डॉ. रिजवान अहमद मौजूद रहे। आयुष चिकित्सक डॉ. जमील अहमद एलोपैथी की प्रैक्टिस करते हुए पाए गए। अस्पताल का पंजीकरण डॉ. जुनैद के नाम पर मिला, लेकिन वह मौके पर मौजूद नहीं मिले। उनके द्वारा संस्थान में किसी भी कार्य का कोई प्रमाण नहीं मिला। जांच में वहां अच्छे इलाज की भी कोई व्यवस्था नहीं मिली। इतना ही नहीं हालत बिगड़ने पर चांदनी को इलाज के लिए किसी दूसरे अच्छे अस्पताल भेजने का भी कोई प्रयास नहीं किया गया और न उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
जांच टीम ने जच्चा-बच्चा की मौत के लिए अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही की नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की थी। पुष्टि करते हुए कार्रवाई की संस्तुति की।
संचालक व अन्य लोगों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई – सीएमओ
सीएमओ डा. सुशील कुमार ने बताया कि सादुल्लाह नगर के एचएफ हेल्थ केयर हास्पिटल का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। साथ ही सीएचसी सादुल्लाह नगर का जो संविदा चिकित्सक डा. जमीर जो वहां पर काम कर रहा था, उसे वहां से तत्काल प्रभाव से हटाकर गैसड़ी के मधवापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा गया है। सीएमओ ने ये भी कहा कि उपरोक्त अस्पताल मानक के विपरीत संचालित होते पाया गया है। पंजीकरण को निरस्त कर अब आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। संचालक अन्य लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट आमिर सिद्दीकी