कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर में शिक्षा के प्रति घोर लापरवाही

प्राथमिक विद्यालय में 115 बच्चे पंजीकृत हैं जिसके सापेक्ष मात्र 14 बच्चे उपस्थित पाए गए तो वहीं जूनियर हाई स्कूल में कुल 126 बच्चे पंजीकृत हैं जिसके सापेक्ष मात्र 12 बच्चे उपस्थित पाए गए।
गैसड़ी/बलरामपुर : शिक्षा क्षेत्र गैसड़ी के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय रतनपुर में तीन शिक्षक नियुक्त है जहां पर भी बच्चों का शिक्षा के प्रति काफी दयनीय स्थिति देखने को मिली है प्राथमिक विद्यालय में 115 बच्चे पंजीकृत हैं जिसके सापेक्ष मात्र 14 बच्चे उपस्थित पाए गए तो वहीं जूनियर हाई स्कूल में कुल 126 बच्चे पंजीकृत हैं जिसके सापेक्ष मात्र 12 बच्चे उपस्थित पाए गए। इन बच्चों के बीच से शिक्षा के प्रति जानकारी लेने की प्रयास की गई। कक्षा 5 की छात्रा अंजलि से अंब्रेला की मीनिंग पूछी व 56 गिनती लिखने के लिए कहा गया दोनों का जवाब शून्य रहा तो वहीं कक्षा 5 की छात्रा अनीता से बनाना की मीनिंग 96 गिनती की इकाई दहाई नहीं बता सकी और जब 109 गिनती लिखने के लिए कहा गया तो 109 गिनती भी नहीं लिख सकी इससे यह ज्ञात होता है कि तीन अध्यापक मिल करके स्कूली बच्चों को रोजाना कौन से पाठ पढ़ाते हैं जो कक्षा 5 के छात्र शिक्षा से कोसौ दूर नजर आ रहे हैं |
कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर बिचलाडीह में किताब के स्थान पर कैरमवोर्ड खेलते हुए स्कूली छात्र
विद्यालय में जल भराव की स्थिति बनी हुई है परिसर में दो इंडियामार्का टू हैंड पंप लगा है जिसमें से प्राथमिक विद्यालय के सामने लगा इंडिया मार्का टू हैंड पंप काफी समय से खराब पड़ा है बच्चों को दोपहर का भोजन तहरी दिया गया आंगनबाड़ी केंद्र भवन परिसर मे बना है जो अभी तक संचालित नहीं हुआ चार दिवारी का निर्माण शीघ्र ही कराया गया है जहां दीवाल के किनारे गहरे गड्ढे बने हुए हैं विद्यालय में कुल चार रसोईया नियुक्ति हैं जिन्हें करीब 5 माह से पारिश्रमिक भुगतान नहीं हुआ है जिसके चलते मैनावती, शिवराजी देवी, सीता देवी व केतकी की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है मैना देवी ने कहा कि पारिवारिक भुगतान न मिलने से नाग पंचमी का त्यौहार हम लोग हर्ष के साथ नहीं मना सके | रसोईया ने अति शीघ्र पारश्रमिक राशि भुगतान दिलाने की मांग की है |
वहीं क्षेत्र के दूसरे प्राथमिक विद्यालय सुस्ता हरनहवा में कुल 153 बच्चे पंजीकृत हैं जिसके सापेक्ष मात्र 25 बच्चे उपस्थित पाए गए इस विद्यालय में कुल तीन शिक्षक नियुक्त हैं जिसमें से शिक्षामित्र टेक बहादुर उपस्थित पाए गए और प्र0अ0 सुभाष चंद्र 5 अगस्त से 23 अगस्त 2023 तक लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं तो वहीं इं0 प्र0 अ0 मोहनलाल भी 21 अगस्त से 23 अगस्त 2023 तक निरंतर नदारत रहे शिक्षण कक्ष जर्जर हो चुका है फर्श टूटकर गहरे गडढों में तब्दील हो गया है पल्ला दरवाजा भी गायब है बच्चे जमीन पर बैठकर शिक्षण कार्य में लगे हुए देखे गए विद्यालय परिसर में जल भराव होने के कारण से नौनिहालों बच्चे अक्सर उस परिसर में गिरकर कीचड़ से लथपथ हो जाया करते हैं इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह राणा ने बताया कि सूचना मिली है नदारत शिक्षकों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और जिन विद्यालय में शिक्षा के प्रति शिक्षक रुचि नहीं लेते हैं उनके भी खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी |
रिपोर्ट कमर खान