स्वर्गीय श्री अशोक कुमार सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर दिग्गजों का लगा ताता
1 min read
बाराबंकी | मेराज अहमद | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी |
बाराबंकी : स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लोक निर्माण विभाग कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद सहित उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और आला अधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के सिविल लाइन स्थित आवास पर आकर दिवंगत अशोक कुमार सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
“सपा के कद्दावर नेता अरविंद सिंह गोप की मकबूलियत देश व उत्तर प्रदेश में है”
____________________________________
देश के विभिन्न राजनीतिक दलो के नेता मंत्री उप मुख्यमंत्री विधायक पूर्व विधायक सांसद पूर्व सांसद पूर्व मंत्री व्यापारी उद्योगपति शिक्षाविध राज्य क्रमचारी समाजसेवी बुद्धिजीवी सभी धर्मो के धर्मगुरुवो का श्रद्धांजलि देने लगातार चौथे दिन बदस्तूर जारी है।
____________________________________
जैसा की आप सबको ज्ञात है की पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के बड़े भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह का 26 अक्टूबर को देहान्त हो गया था उनके देहांत के उपरान्त उनको मानने और चाहने वालों द्वारा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का आने का सिलसिला निरंतर आज भी जारी है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री माननीय ब्रजेश पाठक,लोक निर्माण विभाग कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, पूर्व मंत्री महबूब अली, पूर्व मंत्री विधायक दारा सिंह चौहान,पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद,विधायक आनंद यादव, सांसद उपेन्द्र रावत,बीजेपी जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश, अरविंद मौर्य,पूर्व विधायक सोनू सिंह, कुर्सी विधायक सांकेंद वर्मा,पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व सांसदअतुल अनजान,पूर्व सांसद राजेश पांडेय,यूपी महिला आयोग की पूर्व चेयरमैन जरीना उस्मानी,पूर्व सांसद आनंद प्रकाश गौतम,पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी, पूर्व मंत्री आनंद सेन,नागेन्द्र सिंह, दिलीप केसरवानी, वीरबहादुर सिंह,प्रदीप शंकर पाण्डेय,जीतू मिश्रा,डा सलीम, प्रदीप सिंह, पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू, अशोक यादव पूर्व अध्यक्ष, शशिकांत मिश्रा,दिनेश प्रताप सिंह,सीडीओ उदयराज यादव, मनोज यादव,बादशाह चेयरमैन, श्रीमती मीरा तलवार, एस के सिंह,संजय कत्याल, समीर सिंह,विजय शर्मा, पुन्नी गुप्ता, अजय सिंह, पूर्व प्रमुख आशीष सिंह,जगत सिंह जग्गा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सिद्धार्थ नगर, चिंकू यादव, अय्यूब कुरैशी मेराज अहमद रानू हाशमी बलराज सिंह आजमगढ़, एवं तमाम वरिष्ठ अधिकारी तथा देश के विभिन्न राज्यों व उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से आए हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ जनपद के कोने-कोने से आए हुए गणमान्य लोगों ने स्व अशोक कुमार सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इसी क्रम मे विधानसभा रामनगर के नेताओं कार्यकर्ताओं ने स्व अशोक कुमार सिंह की आत्मा की शांति के लिए रामनगर सपा कार्यालय पर स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी नेताओं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अशोक सिंह जी जीवन से जुड़े अपने स्मरण साझा किए एवं श्रद्धांजलि सभा के समापन के पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
जिला पंचायत बाराबंकी के सभागार में जिला पंचायत कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने भी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व अशोक कुमार सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।