डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कर्मचारियों का अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है उत्पीड़न
1 min read
लखनऊ | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 08 सितंबर 2022
संवाददाता – कुतबुद्दीन सिद्दीकी
लखनऊ : डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को वर्दी तथा बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर अधिकारियों द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। जून तथा जुलाई में ड्रेस ना पहनने वाले सैकड़ों कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया था। वहीं इस माह बायोमेट्रिक अटेंडेंस लिस्ट में आधे से अधिक कर्मचारियों को 15 दिन से पूरे माह तक अनुपस्थित दिखा दिया गया जिस पर कर्मचारी आक्रोशित होकर जब कम्पनी के मैनेजर से बात किए जो संतोषजनक उत्तर न मिलने के कारण कर्मचारी प्रशासनिक भवन के सामने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे। मामले में संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजन भटनागर द्वारा वार्ता के लिए बुलाया गया।
♦प्रदर्शन करते संविदा कर्मचारी संघ………
विकास तिवारी अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल श्रीमान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजन भटनागर व चिकित्सालय के सीएमएस डॉ सुजीत राय के समक्ष अपनी बात रखी। संविदा कर्मचारी संघ की ओर से मांग की गई कि हर माह की 7 तारीख तक वेतन भुगतान तथा बायोमेट्रिक मशीन के अलावा मैनुअल उपस्थिति के अनुसार वेतन भुगतान किया जाय।ड्रेस न पहनने के कारण वेतन कटौती न हो । इसके अलावा वेतन बढ़ोतरी बोनस तथा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महोदय ने संविदा कर्मचारी संघ को आश्वस्त किया कि बायोमेट्रिक मशीन में खराबी को तत्काल सही करवाया जाएगा तथा इस माह कर्मचारियों के साथवेतन में कटौती नहीं किया जाएगा इसके साथ ही हर माह की 7 तारीख तक वेतन भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। कर्मचारियों को 5% वेतन बढ़ोतरी प्रतिवर्ष एवं बोनस भुगतान किया जाएगा ।
संविदा कर्मचारी संघ की ओर से वार्ता प्रतिनिधिमंडल में सच्चिता नन्द मिश्रा, विकास तिवारी, आकाश पटेल ,उदित वर्मा,लव यादव, अनुराग, जितेंद्र धानुक, मौजूद रहे।