नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

महाराजगंज तराई ग्राम पंचायत में धूमधाम से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी खुशियों से गूंजा इलाका

1 min read




05 सितंबर 2025


बलरामपुर। (महाराजगंज तराई) महाराजगंज चौराहे पर शुक्रवार को 12 रबी-उल-अव्वल का पर्व बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस्लामी कैलेंडर की यह तारीख खास महत्व रखती है क्योंकि इसी दिन हमारे आका व रहमतुल्लिल-आलमीन, पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम का जन्म हुआ था। इस मौके पर इलाका जश्न की रौशनी और नात-ओ-कसीदों से गूंज उठा।

जुलूस-ए-मीलाद का आगाज़ महाराजगंज तारा ए मोहल्ला बरकत नगर ललिया रोड से शुरू हुआ, जो परसपुर जहांनडीहऔर कौवापुर होते हुए पुनः महाराजगंज तराई चौराहे तक पहुंचा। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जिनमें बूढ़े, बच्चे, नौजवान और सभी मौजूद रहे। हाथों में झंडे और बैनर थामे नबी-ए-पाक की शान में नारे बुलंद किए जाते रहे। पूरा माहौल “मरहबा या मुस्तफा” की सदाओं से गूंजता रहा।

जुलूस के दौरान घर-घर में पकवानों का विशेष इंतजाम किया गया। लोगों ने मिठाई, फल बांटकर शरबत और पानी पिलाया जश्न की रौनक में चार चांद लगा दिए। यह नजारा भाईचारे और मोहब्बत की मिसाल पेश करता रहा।
जुलूस मौलाना मोहम्मद मुर्तजा शरीफी की कयादत में निकाला गया जिसमें कस्बे के मस्जिद इमाम व अध्यापक कारी नूरुद्दीन कारी रियाज अख्तर मोहम्मद शेर अली सकाफी कारी साजिद अली मौलानाअब्दुल रहमान मौलाना मोहम्मद फारूक मौलाना शर्फुद्दीन शर्फ तुलसीपुरी प्रधान अब्दुल रशीद आशिक अली मोहम्मद असलम निहाल अहमद अनवर मदधू हलवाई अब्दुल कयूम हलवाई नफीस मोहम्मद अफजल अ.मुस्तफा क़ारी सालाहुद्दीन रिंकू अंसारी सलमान इदरीसी डॉ हाफ़िज़ जावेद डॉ फैज़ान डॉ अमजद महताब आलम मंसूरी सज्जू रंगरेज़ मौलाना मोहम्मद मुर्तुजा शरीफी की सरपरस्ती में दुआएं की गईं। वहीं महाराजगंज तराई में काफी तमाम जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। सभी ने आपसी भाईचारे और अमन-ओ-सलामती के लिए विशेष दुआ की।

गांव के लोगों ने बताया कि नबी-ए-पाक सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की पैदाइश का दिन पूरी दुनिया के लिए रहमत का पैगाम है। इसी खुशी में सभी ने बढ़-चढ़कर चंदा भी दिया ताकि आने वाले सालों में और भी बेहतर तरीके से जश्न-ए-मीलाद आयोजित किया जा सके।

इस पर्व में न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट किया, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारे और इंसानियत का भी संदेश दिया। पूरा इलाका देर रात तक जश्न-ए-मीलाद की रौनक से सराबोर रहा।


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

Translate »