नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

30 हज़ार का इनामिया हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एसपी ने टीम को ₹25,000 नगद पुरस्कार दिया




सिद्धार्थनगर, 31 अगस्त 2025 |


जनपद की एसओजी और थाना मिश्रौलिया पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात नौडिहवा जंगल तिराहा क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद ₹30,000 के इनामी अपराधी **मुकेश निषाद** को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामला

23 अगस्त को ग्राम नागचौरी निवासी **गणेश निषाद** ने तहरीर दी थी कि उसके ही गांव का मुकेश निषाद धारदार हथियार और कट्टा लेकर घर लौटते समय हमला कर बैठा। हमले में गणेश के पिता की मौत हो गई, जबकि मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था और बस्ती परिक्षेत्र डीआईजी ने उस पर ₹30,000 का इनाम घोषित किया था।

बरामदगी

गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने बरामद किया –

* 01 अदद अवैध तमंचा (315 बोर)

* 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस

* 02 अदद चाकू (आलाकत्ल)

* चोरी की 01 मोटरसाइकिल

* ₹900 नकद और एक रेलवे टिकट

 

आरोपी का आपराधिक इतिहास 

मुकेश निषाद के खिलाफ पहले भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के मामले शामिल हैं।

 

पूछताछ में बड़ा खुलासा

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव की लड़की से प्रेम संबंध रखता था। मुंबई जाने के बाद लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया, जिस पर नाराज होकर उसने परिवार पर हमला किया। पुलिस को भ्रमित करने के लिए घटना में प्रयुक्त हथियार और कपड़े उसने झाड़ियों में छिपा दिए थे और बाद में उन्हें लेकर भागने की कोशिश में पकड़ा गया।

 

पुलिस टीम को सम्मान

इस साहसिक कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक **डॉ. अभिषेक महाजन** ने संयुक्त टीम को **₹25,000 नगद पुरस्कार** देकर सम्मानित किया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना मिश्रौलिया के थानाध्यक्ष **नारायण लाल श्रीवास्तव**, एसओजी प्रभारी **जीवन त्रिपाठी**, सीओ इटवा **सुबेन्दु सिंह** के पर्यवेक्षण में एसओजी, सर्विलांस व थाना पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही।

👉 यह गिरफ्तारी जिले की पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

 


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

Translate »