बलरामपुर : साहिल लेडीज कलेक्शन बनता जा रहा है महिलाओं के साथ बदसलूकी का अड्डा?
1 min read
रिपोर्ट : मोहम्मद आरिफ
बलरामपुर /सादुल्लाह नगर : रमजान के पवित्र महीने में सादुल्लाह नगर बाजार में कपड़ों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। दुकानदार प्रतिदिन लाखों की कमाई कर रहे हैं, लेकिन किसी ग्राहकों को बिल नहीं दिया जा रहा है। बाजार में दुगने-तिगुने दाम वसूलने के आरोप ने स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ा दिया है।
शाहिल लेडीज कलेक्शन पर गंभीर आरोप
सबसे ताजा मामला शाहिल लेडीज कलेक्शन का है। यहां शूट वापस करने पहुंची कुछ महिलाओं के साथ गाली-गलौज और धमकी देने की घटना सामने आई है। महिलाओं का आरोप है कि विरोध करने पर दुकानदार ने उन्हें मारने-पीटने की धमकी दी और गालियां देते हुए कपड़े को बाहर फेंक दिया। महिलाओं का कहना है कि ऐसी दुकानों पर प्रशासन को लॉक मार देना चाहिए जो पैसा ग्राहकों से लेते हैं और अभद्रता भी करते हैं।
पहले भी लग चुके हैं अभद्रता के आरोप:
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाहिल लेडीज कलेक्शन पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार के आरोप पहले भी लग चुके हैं। यह दुकान हाजी इस्माइल इंटर कॉलेज के सामने बाबा कंपलेक्स में स्थित है। उपरोक्त दुकान पर दुगुनी तिगुने कीमत पर कपड़े दिए जाते हैं अगर कोई ग्राहक दोबारा दाम पूछ लेता है तो उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।
बिल न देने और दाम बढ़ाने का आरोप:
ग्राहकों का कहना है कि दुकानदारों द्वारा वस्त्रों के दाम अनावश्यक रूप से बढ़ाए जा रहे हैं। किसी भी ग्राहक को खरीदारी के बाद बिल नहीं दिया जाता, जिससे पारदर्शिता का अभाव है।
महिला ग्राहकों में आक्रोश:
उपरोक्त घटनाओं को लेकर महिला ग्राहकों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि स्थानीय प्रशासन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए साथ ही अपील की है कि बाजार की दुकानों पर नियंत्रण और उचित मूल्य निर्धारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, दोषी दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह मामला केवल सादुल्लाह नगर ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद में नियम और ग्राहक सुरक्षा की कमी को उजागर करता है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है।