वारसी कमेटी के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन
1 min read
नौशाद ख़ान
मनकापुर :- रविवार को मनकापुर बाज़ार में जामा मस्जिद के सामने रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया ! वारसी कमेटी के द्वारा ये आयोजन किया गया सैकडो की तादाद में रोजेदारों ने इफ्तार पार्टी में पहुंचकर इफ्तार किया लोगों ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से देश की एकता अखंडता मजबूत होती है। इस तरह के आयोजन से यह साबित होता है कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है. हम सभी को एक-दूसरे के त्योहारों और खुशियों में शरीक होना चाहिए. सभी ने देश की तरक्की और शांति सदभावना कायम रहने की दुआएं मांगी।कार्यक्रम के प्रमुख आयोजकों में अफ़ज़ल वारसी, अय्यूब, अब्दुल्लाह, सलमान अली, मोहसिन अन्सारी, मोइनुद्दीन, फरहान