काशीनाथ महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
1 min read
रिपोर्ट : अब्दुर्रहमान
सिद्धार्थनगर : काशीनाथ महाविद्यालय करौंदा खालसा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन जय प्रकाश जी के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रबंधक प्रतिनिधि श्री सचिन अग्रहरि जी ने अपने संबोधन में कहा, “नारी केवल एक शब्द नहीं, बल्कि संपूर्ण सृष्टि का आधार है। वह जीवनदायिनी है। भारतीय संस्कृति में नारी को शक्ति, ममता और त्याग का प्रतीक माना गया है। आज के आधुनिक समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा, असुरक्षा और असमानता बेहद चिंता का विषय है। इसे समाप्त करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।”
इस अवसर पर पिंटू चौधरी, विजय तिवारी, शिव शंकर पांडेय, विनय सिंह, मोनी, अनीषा और महाविद्यालय के सभी सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
यह जागरूकता कार्यक्रम न केवल महिलाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा को बढ़ावा देने का एक प्रयास था, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक कदम भी था। महिलाओं के अधिकारों के प्रति यह पहल सराहनीय रही।