बाराबंकी: हत्या के आरोपियों की मुठभेड़ में गिरफ्तारी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश: थाना हैदरगढ़ क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन हत्या के आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 03 मार्च 2025 की रात की है, जब प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ अपनी टीम के साथ वांछित अपराधियों की तलाश में थे।
पुलिस टीम ने कनवा नहर से जासेपुर रोड पर एक संदिग्ध वैगनार कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार तेजी से भागने लगी और पुलिया से टकरा गई। बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग की। आत्मरक्षार्थ पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश राकेश कुमार पुत्र जवाहर लोध को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया। अन्य दो अभियुक्त, पूर्णमासी और राहुल पुत्रगण जवाहर लोध को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा .12 बोर, एक खोखा और जिन्दा कारतूस, एक वैगनार कार यूपी 32 पीएम 3868, एक मोटरसाइकिल, एक आलाकत्ल बांका और एक आलाकत्ल हथौड़ा बरामद किया गया।
आरम्भिक जांच में पता चला कि अभियुक्तगण सगे भाई हैं और उन्होंने डेढ़ वर्ष पूर्व श्रीकान्त दीक्षित से 1,50,000 रुपये उधार लिए थे। जब श्रीकान्त ने पैसे वापस मांगे, तो अभियुक्तगण ने बहाना बनाकर टाल दिया। 27 फरवरी 2025 को श्रीकान्त दीक्षित की हत्या कर दी गई और उनके शव को रायबरेली के थाना बछरावां क्षेत्र में शारदा सहायक नहर में फेंक दिया गया।पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।