उत्तर प्रदेश के सरकारी भवन स्मार्ट मीटर होंगे लैश,लगाने का आदेश शनिवार को जारी
1 min read
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी भवनों में बिजली की खपत की निगरानी करना और ऊर्जा की बचत को बढ़ावा देना है-आशीष कुमार गोयल,आशीष कुमार गोयल
तौकीर असलम,इंडिया टाइम्स न्यूज एजेंसी
डुमरियागंज,सिद्धार्थ नगर(23फरवरी2025)
उत्तर प्रदेश में राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों और भवनों में स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल द्वारा जारी कहा गया है कि मुख्य उद्देश्य सरकारी भवनों में बिजली की खपत की निगरानी करना और ऊर्जा की बचत को बढ़ावा देना है। साथ ही स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली की चोरी पर रोक लगेगी और वास्तविक समय में खपत का आंकलन किया जा सकेगा। गोयल ने सभी संबंधित विभागों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। स्मार्ट मीटर प्रणाली पूरी तरह से डिजिटल होगी और इसे एक केंद्रीय सर्वर से जोड़ा जाएगा, जिससे उपभोक्ता अपनी खपत की जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके अलावा, मीटर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों मोड में काम करेंगे, जिससे भुगतान प्रक्रिया पारदर्शी होगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से की जायेगी।