दबंगों ने घर में घुसकर किया हमला,कई लोगों को किया लहूलुहान पीड़ित को मिल रही जान से मारने की धमकी
1 min read
बहराइच यूपी
योगी सरकार में रक्षक बना भक्षक अपनी जान की बाजी लगा कर दर दर भटक रहा है पीड़ित
बहराइच : मामला बहराइच जनपद हुजूरपुर थाना क्षेत्र के गुलरिहा गाजीपुर गांव में रात करीब नौ बजे हमलावर करण अर्जुन इंद्र कुमार घनश्याम बहादुर अपने सहयोगियों के साथ लाठी और धारदार हथियारों से लैस होकर पीड़ित रंजीत पुत्र छोटी के घर चढ़ आए भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पीड़ित व उसके परिजनों पर हमला बोल कर कई लोगो को घायल कर दिया।पर दबंग यह नहीं जानते थे उनके द्वारा कारित की जा रही घटना पीड़ित के घर पर लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद हो रही है।घटना को अंजाम देकर दबंग वापस चले गए। पीड़ित ने 112 पर फोन कर पुलिस की सहायता ली। पुलिस ने भी देखा की लोगो ने घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की है।बावजूद इसके भी पुलिस ने धारा 147, 427, 380 323, 504, 506 का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। जब की घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की धाराओं को मुकदमे से दूर रखा है। वही पीड़ित को दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है पुलिस दबंग को जेल भेजने की बजाय पीड़ित परिवार को सुला के लिए दबाव डाल रही है पीड़ित आहत है व न्याय के लिए भटक रहा है ऐसे दबंगों पर क्या होगी कोई कार्यवाही या फिर जीडी में नाम दर्ज कर होगा कोरम पूरा।
Reporting by Meraj Ahmed