एसबीआई की सरायखास शाखा में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास
1 min read
बैंक के पीछे की दीवार काटकर भीतर घुसे चोर, मगर लॉकर नहीं काट पाए। शनिवार को शाखा का ताला खोलने के बाद स्टाफ को इसकी जानकारी हुई।
सादुल्लानगर/बलरामपुर : बदमाशों ने शुक्रवार रात भारतीय स्टेट बैंक की सरायखास शाखा में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया। बैंक भवन के पीछे की दीवार में सेंध लगाई है। बदमाशों ने लॉकर तोड़ने का भी प्रयास किया है। शनिवार को शाखा का ताला खोलने के बाद स्टाफ को इसकी जानकारी हुई। अंदर का नजारा देखकर दंग रह गया। दीवार में सेंध होने की वजह से भीतर उजाला आ रहा था। बैंक वालों ने फौरन इसकी सूचना सादुल्लाह नगर पुलिस और बैंक के अधिकारियों को दी।
सीओ ज्योति श्री, थानाध्यक्ष सादुल्लाह नगर बीएन सिंह सहित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जगह जगह से फिंगर प्रिंट लिए गए। बताया जा रहा है कि चोर स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाए थे। विधि विज्ञान प्रयोगशाला, डॉग स्क्वाड, क्राइम ब्रांच सहित अन्य टीमें मौके पर जांच पड़ताल में जुटी रहीं। करीब 10 वर्ष पहले भी इस शाखा में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया गया था। मगर चोर उस बार भी कामयाब नहीं हो पाए थे।
बलरामपुर/सादुल्लानगर : एसबीआई की सरायखास शाखा में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास। भवन के पीछे की दीवार काटकर भीतर घुसे चोर, मगर लॉकर नहीं काट पाए। देखिए पूरी रिपोर्ट। https://t.co/Iu2OOUV7DM@CMOfficeUP @Uppolice @balrampurpolice #BREAKING #UPPolice #SBI pic.twitter.com/AsV3pOXtJ9
— India Times Official (@indiatimes24x7) September 30, 2023
रुपये लेने के लिए परेशान दिखे उपभोक्ता
बैंक बंद होने के बाद शानिवार को जब बैंक खुला तो ग्राहकों की भीड़ लग गई। किसानो,व्यापारी लोगों को रुपये की जरूरत है। ऐसे में शानिवार को दिन भर बैंक में लेनदेन न होने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ीं। लोगों को छोटी शाखाओं (मिनी ब्रांच) से लेनदेन करना पड़ा।
रिपोर्ट कुतबुद्दीन सिद्दीकी