सादुल्लानगर/बलरामपुर : आठवी मुहर्रम अक़ीददत से मनाया गया। जिसमे इमाम हसन हुसैन रजि ” ताला अन्हु के याद ओर खानदाने अहले शहीददाने क़र्बला के याद में अक़ीदतमंद लोगो ने जगह जगह लंगर, भोजन और सबील पानी का इंतजाम करके लोगो को खिलाया पिलाया गया।
बाबा इलाही बक्श रहमतुल्लाह के यहाँ मजार के आसपास, मेला लगा, जिसमे आस पास के कई गांव के जिगनी, मनवागढ़, अमघटी घाट, मदो बाजार, रहमत पुर, पिपरी, जिगना, ऐदहा , अहरौली, सादुल्लाह नगर, कमरपुर आदि गांव के लोगो ने मेले मैं शामिल हो के अपने जरूरत का सामानो खीरददारी की और बच्चों ने खिलौना ओर झूले का मजा लिया। रिपोर्ट–अली फैज़ा