नगर पालिका परिषद बलरामपुर : शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अपील

अपील
बलरामपुर यूपी : आप सभी को अपार हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूं की आप सब के आशीर्वाद से अपार जन समर्थन प्राप्त हुआ है उसी क्रम में बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवम सभासदगण का शपथ ग्रहण कार्यक्रम दिनांक 27/5/2023, दिन शनिवार स्थान एम0 पी0 पी0 इंटर कॉलेज, समय शाम 5:30 बजे होना प्रस्तावित था जिसे खराब मौसम के पूर्वानुमान के कारण स्थान परिवर्तन करते हुए बलरामपुर होटल( ज्योति टाकीज, गोंडा रोड बलरामपुर) में दिनांक 27/05/2023 समय सांय 6:00 बजे रखा गया है।
आप सभी से सादर विनम्र अनुरोध है की कार्यक्रम में उपस्थित हो कर अपना आशीर्वाद एवं स्नेह प्रदान करने की कृपा करें।
आपके आशीर्वाद का आकांक्षी
आपका सेवक : डा० धीरेंद्र प्रताप सिंह “धीरू”
अध्यक्ष, आदर्श न०पा०प० बलरामपुर