बीएसए ने किया स्कूलों का दौरा

गैसड़ी बलरामपुर
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने गैसड़ी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भोजपुर नवीन, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडवा कला, उच्च प्राथमिक विद्यालय परसा पलईडीह एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गैसड़ी का निरीक्षण किया । भौतिक सत्यापन के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़वा कला व परसा पलईडीह सहित विद्यालयों में समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । विद्यालय का भौतिक परिवेश , विद्यालय परिसर स्वच्छ, सुंदर आकर्षक , पुस्तकालय का रखरखाव सुव्यवस्थित पाये जाने पर समस्त स्टाफ की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रशंसा की । ग्राम पंचायत भोजपुर संतरी के ग्राम प्रधान इम्तियाज अहमद के सहयोग करने पर प्रसंशा करते हुए कहा कि ऐसे पंचायत प्रतिनिधि सहयोग कर दे तो क्षेत्र की दशा बदल जायेगी ।
उच्च प्राथमिक विद्यालय परसा पलईडीह, ,गैंसड़ी में भी भौतिक प्रवेश एवं कंप्यूटर लैब की प्रशंसा की गई तथा बच्चों के नामांकन प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडवा कला, गैंसडी में लाइब्रेरी प्रयोगशाला एवं विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षणिक परिवेश की प्रशंसा करते हुए चंद्र प्रकाश यादव प्रधानाध्यापक कुंडवा कला की राष्ट्रीय आय विज्ञान परीक्षा में बच्चे के चयनित होने पर बधाई दी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लॉक गैसड़ी के विद्यालयों का भौतिक एवं शैक्षिक परिवेश सन्तोष जनक पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह राणा की भूरि भूरि सराहना की गई।
रिपोर्ट कमर खान