विधायक ने घायलों को मुवावजा दिलाने की मांग वन विभाग से की

गैसड़ी / बलरामपुर
स्थानीय रामपुर रेंज के ग्राम पंचायत भोजपुर थारू में तेंदुए के जानलेवा हमले से घायल हुए ग्रामवासी दिनेश यादव, कैलाश पासवान एवं सुरेश यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल किया और लोगों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है ।
प्रभागीय वन अधिकारी सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग बलरामपुर और वन क्षेत्राधिकारी रामपुर रेंज से त्वरित बात करके घायलों को शीघ्र मुआवजा दिलाने तथा तेंदुओं को कैद कराने के लिए शीघ्र पिजड़ां लगवाने के लिए निर्देशित किया । घायलों ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों घायल ग्रामवासी प्रातः 9 बजे गांव के बाहर सरयू नहर के किनारे खेत में लगे अपने गेहूं के फसल को छुट्टा जानवरों से बचाने के लिए रखवाली कर रहे थे तभी झाड़ियों में छिपे हुए तेंदुए ने हमला करके घायल कर दिया और ग्राम वासियों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया ग्राम वासियों ने क्षेत्रीय वनाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेंदुआ करीब वर्षों से विचरण कर रहा है लेकिन अभी तक पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया यदि शीघ्र ही तेंदुआ को कैद नही कराया गया तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती हैं ।
रिपोर्ट कमर खान