सरकार के फैसले से बुनकरों के बिजली बिल जमा करने में बड़ी राहत

जैदपुर बाराबंकी :
वर्षों से चली आ रही बुनकर समाज को फ्लैट रेट पर बिजली न मिलने की समस्या का समाधान आखिर कार बुधवार को भाजपा सरकार द्वारा मंत्रीमंडल की बैठक के बाद पुराने रेट पर बिजली बिल जमा करने की मांग को मंजूरी दे दी गई! इस मौके पर बुनकर समाज के चहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई! बुनकर समाज एक दूसरे को सरकार की तारीफ करते हुए एक दूसरे को बधाई देने लगे! आपको बताते चलें की वर्षों से परेशान बुनकरों की समस्या का बीड़ा तो कई बुनकर संगठनों ने किया परन्तु जब भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य अबू उमैर अंसारी ने राज्य मंत्री अल्पसंख्यक वक्फ एवं हज माननीय दानिश आजाद अंसारी से पहली बार बाराबंकी आगमन पर सफदरगंज चौराहे पर स्वागत के दौरान बुनकरों की बिजली समस्या से अवगत कराया इतना ही नही बुनकरों की समस्या को जल्दी हल करने के लिए कई बार मंत्री जी के सरकारी आवास भी गये तो उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी से इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए जल्द समस्या का समाधान कराये जाने की बात कही थी! कई बार बुनकरों की समस्या को लेकर राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी माननीय मुख्यमंत्री से मिले और आखिर कार राज्य मंत्री दानिश आजाद जी की कोशिश रंग लाई! और बुधवार को माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व मे मंत्री मंडल की एक बैठक कर बुनकरों की समस्या का निदान कर दिया गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली का जमा करने को हरि झंडी दे दी है! कस्बे के कारी शरीफ अदनान इस्लामुद्दीन अंसारी हाजी इस्लाम मुजीबुर्रहमान अंसारी मो० आलम अरहम अंसारी रईसू हाफिज अताउर्रहमान नदीम अंसारी मसीहू अंसारी अबू बकर रेहान अंसारी अजमत अकसम सहित भारी संख्या में लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी सहित अबू उमैर अंसारी का भी बुनकर समाज के लोगों ने शुक्रिया अदा किया है।
रिपोर्ट मेराज अहमद