नगर पंचायत हैदरगढ़ में दिन में जलती है स्ट्रीट लाइटें
1 min read
हैदरगढ़ बाराबंकी
हैदरगढ़ बाराबंकी : नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के आदेश के बावजूद हैदरगढ़ नगर पंचायत में कोई नहीं मानता सरकारी आदेश शासनादेश संख्या1395(1)9/5/2017 क्रम संख्या 16 दिनाक 9/5/2017 को एचपी सिंह विशेश सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने निर्देश दिए थे दिन में स्ट्रीट लाइटें न जले दिन में ये सख्ती से आदेश दिया था।
बिजली जहां गरीबों को मयस्सर नहीं होती वही बिजली की दर्रे जहा रोज रोज महंगी होती जा रही है नगर पंचायत हैदरगढ़ को नही दिखती दिन में जलती स्ट्रीट लाइटें।
बाराबंकी : नगर पंचायत हैदरगढ़ में दिन में जलती है स्ट्रीट लाइटें। दिनांक 12 फरवरी समय 3 बजकर 45 मिनट की खींची वीडियो में जल रही स्ट्रीट लाइटें।@CMOfficeUP @myogioffice@BarabankiD pic.twitter.com/o81XzNTcJo
— India Times Official (@indiatimes24x7) February 12, 2023
♦दिनांक 12 फरवरी समय 3 बजकर 45 मिनट की खींची फोटो में जल रही स्ट्रीट लाइटें
♦आउटसोर्सिंग पर रखे गए 19 लोगो को बजट न होने का हवाला देकर किया नौकरी से बाहर
एक तरफ राज्य वित्त आयोग द्वारा बजट न उपलब्ध होने के कारण 19 ऑटसोर्सिंग पर रखे गए दैनिक वेतन भोगी को नौकरी से बाहर करने का नगर पंचायत के बोर्ड पे नोटिस चस्पा कर सभी 19 लोगो को बाहर कर दिया गया
19 लोगो के परिवार को दो वक्त की रोटी मिलना नसीब में नहीं हो रहा है। नौकरी से बाहर हुए लोगो के लिए पैसा नहीं है। लेकिन दिन में स्ट्रीट लाइटें जलने पर बढ़ता है नगर पंचायत वित्तीय बोझ बिजली विभाग को बिल नगर पंचायत हैदरगढ़ भरेगा कैसे।
एक दिन नगर की स्ट्रीट लाइटें भी हो जाएंगी बंद हवाला दे कर कि बजट नहीं है नगर पंचायत में, आखिर सरकारी आदेश को क्यों नहीं मानते ईओ वा कर्मचारी।
रिपोर्ट मैराज अहमद