सामूहिक विवाह में 145 जोड़ों ने एक साथ जीवन व्यतीत करने की रस्में पूरी की
1 min read
गैसड़ी / बलरामपुर
स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय के प्रांगण में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का अवनीन्द्र कुमार पांडेय खंड विकास अधिकारी गैसड़ी की अध्यक्षता में आरंभ की गई। योजना के अंतर्गत कुल 180 लाभार्थियों का पंजीकरण कराया गया था जिसके सापेक्ष गैसड़ी 41 पचपेड़वा 38 तुलसीपुर 44 हरैया 18 व तुलसीपुर नगर से 04 लाभार्थियों ने सामूहिक विवाह योजना का लाभ लिया । जिसके सापेक्ष कुल 145 जोड़ी शादी की हुई वैदिक मंत्रोंउच्चारण के साथ जीवन के रक्षा सूत्र से बांधकर सात फेरे लगाए गए तो वही मुस्लिम समुदाय के 25 जोड़ी युवतियों ने निकाह कुबूल किया ।
इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए मौलाना मोहम्मद नसीम ने कहा कि सरकार के द्वारा संचालित की गई सामूहिक विवाह योजना अति प्रशंसनीय है गरीब घर की बेटियां भी सुखमय जीवन के लिए शादी करके जीवन यापन करेंगी तो वहीं पंडित मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया कि हिंदू या मुस्लिम सभी के लिए योजना सुलभ है लोगों को बढ़ चढ़कर इस योजना का लाभ लेना चाहिए बिना दहेज प्रथा के शादी करना एक पुनीत कार्य है । इस मौके पर राधा मोहन त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर, वीरेंद्र सिंह एडीओ आईएसबी तुलसीपुर, अशोक कुमार दुबे एडीओ पंचायत पचपेड़वा, उपेंद्र कुमार सिंह प्रभारी नोडल अधिकारी, चंद्र शेखर शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा, राम दुलारे मौर्या मंत्री भाजपा, पंडित कृपा शंकर उपाध्याय, पंडित शुभम उपाध्याय, पंडित कृष्ण कुमार तिवारी, पंडित उमेश चंद्र उपाध्याय सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट कमर खान
