समाजवादी विचारों के संगम थे छोटे लोहिया जी – अरविंद सिंह गोप
1 min read
बाराबंकी यूपी
बाराबंकी जनवरी जनेश्वर मिश्र (छोटे लोहिया) जी हमेशा कहा करते थे जब हम किसी को नेता मान लेते हैं तो उम्र का बंधन नहीं रहता छोटे बड़े का भेद खत्म हो जाता है हमको अपने नेता के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए और अपने नेता और पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करते रहना चाहिए।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कही
जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में समाजवादी पुरोधा पंडित जनेश्वर मिश्र (छोटे लोहिया) जी की पुण्यतिथि पर जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी में छोटे लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात उपस्थित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के बीच में व्यक्त किए। पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि समाजवादी विचारों के संगम थे छोटे लोहिया वो हमेशा कार्यकर्ताओं साथियों को सम्मान देने में कंजूसी नहीं करते थे हमेशा वह कार्यकर्ताओं और साथियों को पूरे अपनत्व के साथ अपने साथ जोड़ कर रखते थे। जनेश्वर मिश्र हमेशा कहा करते थे समाजवाद महज़ सियासी लफ्ज़ नहीं है इसे किसी भी समाज का संपूर्ण आधार माना गया है वह हमेशा अपने भाषणों में नौजवानों से कहते थे अगर देश की तकदीर बदलनी है तो हम लोगों को हमेशा संघर्ष और बलिदान के लिए तैयार रहना होगा जनेश्वर मिश्र स्वयं जन संघर्षों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करते थे उनके संघर्षों विचारों से हम लोगों को बहुत प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है आज जिस प्रकार की समस्याओं से प्रदेश और देश की जनता जूझ रही है उससे निजात पाने के लिए संघर्ष से पीछे नहीं हटना है। समाजवादी कार्यकर्ता की पहचान ही संघर्ष है समाजवादी विचारधारा को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए हम सब को भी पूरी मेहनत और लगन से समाजवादी पार्टी के लिए काम करना है और गांव गांव समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना है तभी हम आदरणीय जनेश्वर मिश्र जी के उस सपने को साकार कर सकेंगे जो सपना उन्होंने देश के गरीब कमजोर गरीब मजदूर किसान नौजवान के लिए देखा था वह चाहते थे सभी को सब सुख सुविधाएं मुहैया हो गांव की अंतिम झोपड़ी में भी वह सब सुविधाएं पहुंचे जो आम नागरिक की आवश्यकता और जरूरत हैय जनेश्वर जी के सपनों को साकार करने के लिए हम सब के नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी निरंतर संघर्ष कर रहे हैं हम सब को उनके कंधे से कंधा मिलाकर समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए संघर्ष और संयम के साथ समाजवाद की अलख जगाए रखने का काम करते रहना है क्योंकि समाजवादी पार्टी संस्कारी और बड़ी पार्टी है समाजवादी विचारधारा ही सर्व समाज का भला कर सकती है यही एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा गरीबों मजदूरों कमजोरो नौजवानों छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए काम करती है आज छोटे लोहिया जी की पुण्यतिथि पर हम सब यह शपथ लें की समाज में एकता और भाईचारे को आगे बढ़ाने के लिए हम सब जनेश्वर मिश्र जी के विचारों को आत्म सार करेंगे और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज के विकास और उत्थान के लिए निरंतर कार्य और संघर्ष करते रहेंगे।
"बीजेपी इस बार हो सकता है 80 सीटें हार जाए, जो पार्टी ये कहती हो कि हम बरसो बरसो रहेंगे वो लोग अब 400 दिन की बात कर रहे हैं।" राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव | pic.twitter.com/3eW82Di9YD
— India Times Official (@indiatimes24x7) January 22, 2023
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने कहा कि जनेश्वर मिश्र छोटे लोहिया संघर्षों और विचारों के लिए प्रसिद्ध थे उनके विचार हमेशा प्रेरणादाई रहेंगे उनके विचारों से हमेशा नौजवानों को ऊर्जा और संघर्ष कर कैसे आगे बढ़ा जाता है इसकी प्रेरणा मिलती संघर्षों की जीती जागती मिसाल थे जनेश्वर मिश्र, छोटे लोहिया ने हमेशा समाजवाद को मजबूत करने के लिए काम किया कितनी भी कठिन परिस्थिति रही हो उन्होंने संघर्ष का रास्ता नहीं छोड़ा आज छोटे लोहिया जी हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचार व संघर्ष समाजवादी विचारों पर चिंतन करने वालों राजनीति करने वालों के लिए सदैव प्रेरक रहेंगे जो हम सबको गांव गरीब गुरबा की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए ऊर्जा देते रहेंगे।
विचार गोष्ठी मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता फराज उद्दीन किदवई, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति, कामता प्रसाद यादव, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा पूर्व प्रमुख अजमत अली गुड्डू वरिष्ठ सपा नेता हुमायूं नईम खान, राजेंद्र वर्मा पप्पू, मोहम्मद सबाह, मेराज अहमद नि जिला सचिव मोहम्मद रिजवान संजय, नरेंद्र वर्मा, जसवंत सिंह यादव, सिराज उस्मानी, ओम चंद्र यादव, राजेश वर्मा कपिल वर्मा, दीपक गुप्ता समीम चौधरी लल्ला यादव, संतोष रावत, विजय यादव गुड्डू, निसात अहमद, शैलेश चंद्र वर्मा, सूरज सैनी, डॉक्टर कमलेश रावत, पवन वर्मा, श्रीमती तरन्नुम निशा, रवि यादव, दीपक रावत, उदय राज यादव, राजकुमार वर्मा आदि प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी मुख्य रूप से जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि पर आयोजित विचार गोष्ठी मे अपने विचारों को व्यक्त किया और छोटे लोहिया जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वीरेंद्र प्रधान जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी बाराबंकी