बलरामपुर : गैसड़ी कोतवाली पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य

गैसड़ी / बलरामपुर
स्थानीय कोतवाली की पुलिस की तत्परता से तीन वर्षीय बालक बरामद हुआ जिसे स्थानीय पुलिस कर्मियों ने परिजनों को सौप दिया है । बरामद सुदा बच्चा अंकुर पुत्र अनिल कुमार ग्राम जुडी कुइयां थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर उम्र 3 वर्ष जो अपने माता पिता के साथ गैसड़ी बाजार में आया था जो परिजनों के साथ से बछुड़ गया था जिसे परिजन तलाश कर रहे थे तभी घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस टीम त्वरित खोजने में जुट गई और गैसड़ी बाजार जरवा रोड से बरामद कर लिया। और बच्चे के पिता अनिल कुमार के सुपुर्द कर दिया ।
रिपोर्ट – कमर खान