ठिठुरती ठंड में कम्बल वितरण करना गरीबों की जरूरत को पूरा करने का एक प्रयास है : डॉ उबैद

दिल्ली एनसीआर। समाज सेवक डॉक्टर अबु उबैद ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब असहाय लोगों को अच्छी क्वालिटी के गर्म कम्बल वितरित किए। मालूम हो कि दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड अपनी चरम सीमा पर है वही गरीब को ऐसी कड़ाके की ठंड में अपनी जान को बचाना दुर्बर हो चला है। इंसानियत जिसके दिल मे है वो पिघलता जरूर है। दिल्ली एनसीआर मे ठंड के प्रकोप को देखते हुए डॉक्टर अबु उबैद ने काफी असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए अच्छी क्वालिटी के गर्म कम्बल वितरित किए। जिसमें गरीब असहाय लोगों ने कम्बलो को पाकर अपने चेहरे पर खुशी जाहिर की। डॉ उबैद ने कहा कि ठिठुरती ठंड में कम्बल वितरण करना गरीबों की जरूरत को पूरा करने का एक प्रयास है।
रिपोर्ट कुतबुद्दीन सिद्दीकी