बलरामपुर यूपी : एकमुश्त समाधान योजना में समस्त ब्याज की छूट
1 min read
संवाददाता कुतबुद्दीन सिद्दीकी
Balrampur UP : एक मुश्त समाधान योजना में शिविर लगाकर भारी छूट के साथ ऋणीयों के समस्याओं का समाधान बैंक नियमानुसार किया जाएगा ।
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा सादुल्लाह नगर के शाखा प्रबंधक मिन्हाज उल आब्दीन खान ने बताया कि 27 दिसम्बर दिन मंगलवार को शाखा सादुल्लाह नगर में एक मुश्त समझौता योजना के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा शिविर में हमारी शाखा के अनर्जक खातों (एनपीए) में आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण जो ऋणी पूरा ऋण जमा करने में असमर्थ हैं
ऐसे कर्जदारों को एक मुश्त समझौता योजना के तहत समझौता प्रस्ताव के माध्यम से भारी छूट प्रदान की जा रही है।
उक्त शिविर में ऋणीयों से अपील है कि अपनी समस्या का समाधान पाएं एवं शाखा में उपस्थित हो कर भारी से भारी छूट का लाभ प्राप्त करें।