सार्वजनिक शौचालय बना शो पीस

डुमरियागंज/ सिद्धार्थनगर : केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में सार्वजनिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया धरातल परइसे उतारा भी गया और लाखों की लागत से हर गांव में शौचालय का निर्माण भी हो गयालेकिन इन लाखे रुपयों का प्रयोग होने के बाद भी जनता अभी भी शौचके लिए बाहर जाने को मजबूर है।
डुमरियागंज नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 6 शिवाजी नगर बैदौला गढ़ मेंबना सार्वजनिक शौचालय एक शौपीस केंद्र बनकर रह गया है जो सिर्फ एक दिखावा है वार्ड संख्या 6 की जनता का कहना है कि जब से इसका निर्माण हुआ है अभी तक इसका प्रयोग नहीं हो सका है यह शौपीस की तरह बना कर छोड़ दिया गया है यहां परकोई कर्मचारी देखने तक नहीं आता है और ना ही इसे जनता के लिए खोला जाता है । साथ ही नगर वासियों ने मौजूदा सभासद पर आरोप लगाते हुए कहा यदि सभासद चाहते तो यह स्थिति उत्पन्न नही होती। सभासद 5 साल से बजट न आने का झुनझुना सब को पकड़ा रहे है। इसी के चलते हम सभी नगर पंचायत वासियों को अभी भी खेत का सहारा लेना पड़ता है सरकार के लाख प्रयास करने के बाद उसके कर्मचारी सरकार की आंखों में धूल झोंक कर सभी जिम्मेदारियों को दरकिनार करके रखे हुए हैं
जिम्मेदार इसी तरह आंख बंद किए रहेंगे तो सार्वजनिक शौचालय पर ताला ही लटकता रहेगा और दिखावा मात्र का केंद्र ही नजर आएगा।