नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9454434926 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें

ITN Hindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, National news,State news, City news, ITN hindi

विवादों में घिरे सिद्धार्थनगर में कार्यरत जिला सूचना अधिकारी




सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में कार्यरत जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार इस समय विवादों में घिरे हुए हैं।
बताते चलें कि 13 अक्टूबर 2022 को विकास खंड भनवापुर में मुख्यमंत्री द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण के साथ राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित था। उक्त कार्यक्रम जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार द्वारा कुछ पत्रकारों का पास जारी किया और अन्य पत्रकारों से कहा गया की पास कम जारी करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा कहा गया है इस लिए कम पत्रकारों का पास जारी किया गया। उसी कार्यक्रम हेतु एक न्यूज चैनल के पत्रकार द्वारा फोन किया गया की मेरा पास जारी या नहीं तो जिला सूचना अधिकारी द्वारा कहा गया की पास बहुत कम लोगों का जारी किया गया है और इतना कह कर फोन रख दिया गया। पुनः जिला सूचना अधिकारी द्वारा उक्त पत्रकार को फोन करके बुलाया गया की आप आइए मैं अंदर हूं, पास की कोई आवश्यकता नहीं है। वहां पत्रकार को बुलाकर सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करके वापस कर दिया गया और कहा गया की जाओ मेरी शिकायत जिससे करनी हो कर दो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं कई वर्षों से अपने रसूख की वजह से इसी जनपद पदोन्नति के बाद भी रुका हुआ हूं जाइए मेरी शिकायत कर दीजिए। उपरोक्त घटनाओं से आहत पत्रकार ने सेंट्रल प्रेस काउंसिल के जिलाध्यक्ष से आप बीती बताई जिसपर सेंट्रल प्रेस काउंसिल के जिलाध्यक्ष द्वारा प्रमुख सचिव सूचना व प्रदेश सचिव सेंट्रल प्रेस काउंसिल को पत्र लिखा गया। सेंट्रल प्रेस काउंसिल के प्रदेश सचिव ओपी तिवारी को जब पत्र प्राप्त हुआ तो उन्होंने उक्त घटना को अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री अवगत कराया, जिसपर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव सूचना दिनांक 10 दिसंबर 2022 तक उक्त घटना की रिपोर्ट की मांग की गई।
आपको बता बता दें कि जनपद सिद्धार्थनगर में कार्यरत अपर जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार द्वारा विगत कई वर्षों से जिला सूचना अधिकारी का प्रभार देखा जा रहा है इनके द्वारा आए दिन पत्रकारों के साथ अभद्रता व बद सुलूकी लगातार किया जा रहा है।

संवाददाता शहाबुद्दीन फारूकी


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »