गायत्री कानट्रेकेसन कंपनी फेज-2 एग्रीमेंट किए वादे से मुकरी किसानों का लाखो नुकसान

हैदरगढ़/बाराबंकी : किसानों की कृषि योग्य जमीन लीज पे लेकर अपना प्लांट लगाया था किसानों से जमीन इस शर्त पे लिया था की कृषि योग्य भूमि अधिग्रहण किया है उसको कृषि योग्य बना के देंगे जब हमारा एग्रीमेंट समाप्त हो जायेगा तो
“एग्रीमेंट समाप्त हो जाने पर किसानों ने अपनी जमीन पर मौके पर जा कर देखा तो पत्थर गिट्टी और सारा मलबा जमीन ऊबड़ खाबड़ पड़ी है।”
गेहूं की फसल बोने को है समय बोआई का चल रहा है
हैदरगढ़ तहसील में आज समाधान दिवस में किसानों ने एक सिकायती पत्र दिया जिसमे गाटा संख्या 333, 339, मिन 264, 319, 335, 317, मिन 323, 320, 337, 265, मिन 385, 277, 365.
उक्त गाटा संख्या पर अभी मलबा पड़ा हुआ है जमीन की पोजिशन इस तरह है की किसान अगर कृषि योग्य बनाना चाहे तो एक बीघा की लागत लाखो रुपया खर्च होगा
किसानों ने अपनी पीड़ा आज तहसील समाधान दिवस में एक शिकायत पत्र लिखा मलबा साफ कर कृषि योग्य बनाए जाने की मांग की है।
शिकायत करने वाले किसानों में संकर बक्स सिंह साहेब सरण सिंह राजकुमार बालकृष्ण सिंह मीना संजय सिंह हरिश्चंद मेवालाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट मेराज अहमद