हमारा समाज हमारी जिम्मेदारी विषय पर ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम ने सजाई जिम्मेदारों की महफिल
संवाददाता कुतबुद्दीन सिद्दीकी | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 14 अक्टूबर 2022 |
अपने बुजुर्गों की रवायत को बचाना ही इंसानियत है:सुशील दुबे
अपने दिलों से नफरतें और अहंकार निकाल दीजिए इंसानियत जिंदा हो जाएगी :अब्दुल वहीद
हमारे होने से लोगों को लाभ पहुंचे और तकलीफ ना हो यही इंसानियत है : आमिर मुख़्तार
लखनऊ यूपी : लखनऊ के टूरिया गंज चौराहे पर स्थित अमन शांति समिति हॉल में ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम के पदाधिकारियों ने हमारा समाज हमारी जिम्मेदारी विषय से एक सेमिनार का आयोजन किया जिसका शुभारंभ डॉक्टर उमंग खन्ना ने अपनी बात रखते हुए किया की सभी बुद्धिजीवियों मनीषियों और शहर के संभ्रांत नागरिकों को मिलकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करना चाहिए ताकि मोहब्बत और इंसानियत का चलन आम हो जाए।
आयोजन का संचालन वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर उमंग खन्ना ने वरिष्ठ पत्रकार हेमंत कृष्णा वरिष्ठ आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी, एनपीटीआई अध्यक्ष नजम एहसन जावेद बेग, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद ज़ीशान रिज़वान कुरैशी, मोहम्मद गुफरान, अमन शांति समिति के उपाध्यक्ष इसराइल कुरेशी, मोहम्मद रियाज मौजूद रहे।
