पूर्व भाजपा विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने विकास खण्ड गैसड़ी में रोजगार मेला का किया उदघाटन।

रिपोर्ट कमर खान | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | गैसड़ी बलरामपुर | 20 सितंबर 2022 |
बलरामपुर यूपी : गैसड़ी के पूर्व भाजपा विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने विकास खण्ड गैसड़ी में रोजगार मेला का उद्घाटन किए विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है तभी से सबका साथ सबका विकास कर रही है उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब परिवार के लोगों को ही रोजगार मिलता था भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक ऐसी सरकार है कि सबका साथ सबका विकास हुआ है भाजपा सरकार मैं रोजगार सबको फ्री मिल रहा है इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अवनींद्र पाण्डेय, आशा वर्मा सहायक निदेशक बलरामपुर ,अमन मिश्रा , परमजीत सिंह, मदन जयसवाल, जगदंबा ठाकुर, अजीज खान, रामदीन वर्मा,गुरु यादव,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।