सपा के राष्ट्रीये अध्यक्ष अखलेश यादव का अय्यूब कुरेशी ने किया जोरदार स्वागत…..

सुल्तानपुर से लखनऊ लौटते समय बाराबंकी के हैदरगढ़ चौराहे पर सपा अल्पसंख्यक प्रकोस्ट विधानसभा हैदरगढ़ के अधयक्ष अय्यूब कुरेशी ने सैकड़ों नगर वासियों के साथ सपा के पूर्व मुखमंत्री अखिलेश यादव जी का फूल माला पहना कर जोर दार स्वागत किया।
हैदरगढ़ बाराबंकी : पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव इसौली के पूर्व विधायक स्वर्गीय अबरार अहमद को श्रद्धांजलि देने सुल्तापुर जिले के विधानसभा इसौली के ग्राम अझूई पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की। वापसी में लखनऊ जाते समय हैदरगढ़ चौराहे पर सपा चेयरमैन प्रत्याशी सपा अल्पसंख्यक प्रकोस्ट विधानसभा हैदरगढ़ के अधयक्ष अय्यूब कुरेशी ने सैकड़ों नगर वासियों के साथ सपा के पूर्व मुखमंत्री अखिलेश यादव जी का फूल माला पहना कर जोर दार स्वागत किया।
स्वागत देख कर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अय्यूब कुरेशी को पीठ थपथपाई पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा इस मौके पर विजय राज सिंह, अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह पिंटू, राजू सिंह, मेराज अहमद, पूर्व जिला सचिव समाजवादी पार्टी रानू हाशमी, नदीम राईन, हाफिज जाहिद, छोटकन्ना, अकरम सेख, अधिवक्ता नगर सपा अल्पसंख्यक कमेटी के पदाधिकारी एवम सैकड़ों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।