बलरामपुर स्टेडियम में कराई जा रही है ‘ओपन जिम एवं झूला’ की स्थापना

बलरामपुर यूपी
डॉ० धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू वरिष्ठ समाजसेवी, संस्थापक *हरिका रविंद्र नागेश्वर सेवा फाउंडेशन* द्वारा जनहित में सेवा हेतु बलरामपुर स्टेडियम बलरामपुर में *ओपन जिम एवम् झूला* की स्थापना कराई जा रही है,जो परम पूज्य महंत मिथलेश नाथ योगी जी देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर के कर कमलों द्वारा दिनांक 9 अप्रैल 2023 दिन रविवार समय 5:00 बजे जनहित को समर्पित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मा० पलटू राम जी, विधायक सदर बलरामपुर,माननीय कैलाश नाथ शुक्ला (विधायक तुलसीपुर)श्री प्रदीप सिंह जी जिलाअध्यक्ष भाजपा,डॉ०महेंद्र कुमार जी जिलाधिकारी,श्री केशव कुमार जी,पुलिस अधीक्षक सहित जिला क्रीड़ा अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी आप सभी से सादर अनुरोध है कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय देने का कष्ट करे ।
रिपोर्ट कमर खान