बाराबंकी : मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने के लिए चेयरमैन प्रत्यासी ने चादर चढ़ाकर मांगी दुआ।

ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी | इंडिया टाइम्स समाचार एजेंसी | 07 अक्टूबर 2022 |
बाराबंकी यूपी : मुलायम सिंह जी के जल्द स्वस्थ होने के लिए हैदरगढ़ चेयरमैन प्रत्यासी अय्यूब कुरैशी के समर्थकों ने चादर पोशी कर दुआ मांगी।
शुक्रवार हैदरगढ़ नगर पंचायत में जुमा मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद ब्रह्ममनान वार्ड स्थित हजरत महबूब शाह बाबा की दरगाह पर चेयरमैन प्रत्यासी अय्यूब कुरैशी सब्जी मंडी सभासद प्रत्याशी शहबाज प्रधान के सैकड़ों समर्थकों ने आदरणीय धरती पुत्र समाजवादी पार्टी की नींव माननीय मुलायम सिंह यादव जी (नेता जी ) के स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक होने के लिए टीम अय्यूब क़ुरैशी के लोगो के द्वारा दुआ की गई नेता जी जल्द से जल्द ठीक होकर हम सबके बीच आ जाये ।
जिसमे मजार के इमाम जिम्मेदार हाफिज ताज ,रानू हाशमी ,अरमान क़ुरैशी,शाहबाज़ खान ,गोलू दीक्षित ,शादाब खान, इस्माइल राईन , कलीम सिद्दीकी, अभिषेक शर्मा, पिंटू खान, फैज़ान खान , कैफ़ क़ुरैशी, तालिब रज़ा, प्रहलाद, दिलशाद,छोटू अयान, अब्दुल क़ुरैशी दुवाओ का यही सिलसिला नेता जी के लिए बरक़रार रहेगा नेता जी जल्द ही हम सबके बीच स्वस्थ होकर आ जाये।